Nov 27, 2014

HELPFUL FOR CCC THEORY EXAM.

कम्प्यूटर प्रश्नोत्तरी–
01. ई-कॉमर्स क्या है? ☞ इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
02. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है ☞ फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
03. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? ☞ 15 अगस्त, 1995
04. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? ☞ सिक्किम
05. MICR में C का पूरा नाम क्या है? ☞ कैरेक्टर
06. OCR का पूर्ण रूप क्या है? ☞ Optical Character Recognition
07. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? ☞ 1024
08. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है ☞ 2
09. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं ☞ 256
10. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? ☞ हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
11. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? ☞ चार
12. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? ☞ इम्बेडेड कंप्यूटर
13. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है ☞ नेटवर्क
14. डम्ब टर्मिनल क्या है? ☞ सेंट्रल कंप्यूटर
15. इंटरनेट का अर्थ है ☞ नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
16. बैकअप क्या है? ☞ सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
17. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है ☞ ऑटोकरेक्ट
18. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? ☞ रूट डाइरेक्टरी
19. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है ☞ यूजर फ्रेंडली
20. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं ☞ सर्च इंजन